कलर्स चैनल के Show बिग बॉस सीजन-10 में श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉक ऑन-2’ के प्रमोशन के लिए आये,‘रॉक ऑन-2’ फरहान अख्तर की 2008 में रिलीज फिल्म ‘रॉक ऑन’ का सीक्वल है.
फरहान अख्तर रॉक ऑन-2’ प्रमोशन के लिए फिल्म की हिरोइन और को-स्टार श्रद्धा कपूर को भी लेकर आए. इस दौरान उन्होंने बिग बॉस सीजन-10 के घरवालों के साथ एक गेम भी खेला जिसका नाम ‘तेरे नाम’ था. ‘रॉक ऑन-2’ फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी.
सलमान खान जिस शो को host करते हैं उसके हिट होने की गारंटी तो होती ही है, और बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए सलमान के दरबार में पहुंच जाते हैं. हर हफ्ते बॉलीवुड के सितारें अपनी फिल्म को प्रमोट करने बिग बॉस जाते हैं.
आपको बता दें कि, रॉक ऑन-2’ फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हो रही है.
No comments:
Post a Comment